Advertisement
6 अगस्त शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद जगदीप धनकड़ भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए। वहीँ उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सोमवार को राज्यसभा से विदाई दी गयी। उनका कार्यकाल 10 अगस्त बुधवार को खत्म हो जायेगा। इस दौरान देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू की तारीफ करते हुए कहा की आज सदन में स्पीकर, राष्ट्रपति वही लोग हैं जो आजाद भारत में पैदा हुए। सभी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। इसका सांकेतिक महत्व है। ये देश में नए युग का प्रतीक है। नायडू देश के ऐसे उप-राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी हर भूमिका में युवाओं के लिए काम किया। सदन में भी युवा सांसदों को आगे बढ़ाया। युवाओं के संवाद के लिए यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूशंस लगातार जाते रहे। इनका नई पीढ़ी के साथ निरंतर कनेक्ट बना रहा है।' उन्होंने अपने भाषण में कहा की उप-राष्ट्रपति के रूप में आपने जो भाषण दिए, उनमें 25% युवाओं पर थे। मैंने निकट से आपको अलग-अलग भूमिकाओं में देखा है यह मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य है। उन्होंने कहा कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, भाजपा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री के रूप में आपका काम देश के लिए हितकारी रहा है। उप-राष्ट्रपति और सभापति के रूप में मैंने आपको अलग-अलग जिम्मेदारियां में लगन से काम करते देखा है। आपके वन लाइनर्स विन लाइनर्स होते हैं मै मैं हर सांसद और युवा से कहना चाहूंगा कि वो समाज, देश और लोकतंत्र के बारे में आपसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।वेंकैया नायडू की तारीफों के पुल बांधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने और भी बोहत कुछ कहा। वहीं इस दौरान तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने वेंकैया नायडू के बचपन की कहानी सुनाई जिसमे उन्होंने वेंकैया नायडू की माता की मृत्यु का ज़िक्र किया। जिससे उपराष्ट्रपति भावुक हो गए। और उनकी आँखों से आंसू चालक उठे। 11 अगस्त को जगदीप धनखड़ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |