Advertisement
देश में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना वोट डाल दिया है। वोट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डेल जायेंगे। इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य द्वारा मतदान किये जायेंगे। दोनों सदनों को मिलाकर सदन में कुल 788 सदस्य हैं।उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार चुना गया है। वोटिंग खत्म होने के कुछ देर बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। फिलहाल NDA कैंडिडेट और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ पलड़ा भरी दिखाई दे रहा है। निर्वाचन मंडल 780 सांसदों का है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। जिसके कारण केवल 744 सांसद ही वोटिंग में हिस्सा लेंगे। और यदि इनमे से सभी सांसद वोटिंग में हिस्सा लेंगे तो बहुमत के लिए 372 वोटों की ज़रुरत रहेगी।
बहुमत हासिल करने के लिए 372 वोटों की ज़रूरत है। लेकिन यहाँ बीजेपी के ही 394 सांसद है जो की धनखड़ को आसानी से जितवाने के लिए काफी है। और एनडीए की बात करे तो उसमे भी 441 सांसद है एनडीए का समर्थन तो धनखड़ को है साथ साथ YSRC, BJD, TDP, BSP, शिंदे गुट और अकाली दल और का भी समर्थन हासिल है। इन पार्टियों के भी 81 सांसद है। अब ऐसे में जगदीप धनखड़ का ही पलड़ा काफी भरी नज़र आरहा है। क्युकी अगर उनको इन सभी सांसदों का साथ मिला तो उनके पक्ष में 446 वोट हो जायेंगे। लेकिन इनसब के बावजूद भी विपक्ष की मार्गरेट अल्वा उनको कड़ी टक्कर देने कके लिए डटकर कड़ी हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |