Advertisement
कलियासोत डेम के पास स्थित पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज सहित प्रदेश चार सरकारी आयुर्वेद कॉलेजों को 2016-17 के लिए बेचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) कोर्स की मान्यता मिल गई है।
सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) ने सात अक्टूबर को मान्यता संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। मान्यता पाने वाले कॉलेजों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन व भोपाल के सरकारी आयुर्वेद कॉलेज शामिल हैं।
जबलपुर में 40 व बाकी जगह 60-60 सीटें हैं। हालांकि, सीसीआईएम ने इन्हें सर्शत मान्यता दी है। निरीक्षण के दौरान इनमें कुछ कमियां मिली थीं, जिन्हें दूर करने के लिए कहा गया है। बढ़ाई फैकल्टी की संख्या उज्जैन व ग्वालियर के आयुर्वेद कॉलेज को लगातार नौवें साल पीजी की मान्यता नहीं मिल सकी है।
इसका कारण प्रोफेसर व रीडर की कमी है। पिछले साल तक बीएएमएस के लिए 30 फैकल्टी की जरूरत होती थी, लेकिन इस साल सीसीआईएम ने इनकी संख्या बढ़ाकर 44 कर दी। इस मापदंड में बहुत कम कॉलेज खरे उतर रहे थे, बाद में 10 फीसदी की छूट सभी तरह के मापदंडों में दे दी गई थी।
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में पिछले साल तक पांच विषय में पीजी हो रही थी, लेकिन इस साल फिजियोलॉजी में भी पीजी की मान्यता मिल गई है। इस तरह स्वस्थ वृत्त में चार, द्रव्यगुण में पांच, रसशास्त्र में पांच, रोग निदान में छह, पंचकर्म में पांच व रचना शरीर में छह सीट में पीजी होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |