Advertisement
श्रावण माह के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने , मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, जो फिलहाल में 31% है, उसे 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है । यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों जितना ही होगा । और अगस्त के वेतन से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जायेगा जो माह सितंबर में भुगतान होगा। सरकार के इस फैसले से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा । जानकारी के अनुसार पेंशनर्स की महंगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त करने के बाद इसी प्रकार बढ़ाया जाएगा । इन सभी चीज़ों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की फ़िलहाल में हमारे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है। हमने पिछली बार 11 प्रतिशत भत्ता एक साथ बढ़ाया था पर अब हमने फैसला लिया है की प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये। यह निर्णय अगस्त माह के वेतन से लागू होगा जिसका भुगतान सितम्बर माह के वेतन के साथ होगा। उन्होंने बताया की इसके लागु होने के बाद शासन पर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा। लेकिन इस फैसले से साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा। इसलिए उनकी ख़ुशी और बेहतरी के लिए हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |