Advertisement
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पिछले साल दर्ज आतंकवाद के टेरर फंडिंग मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एक आरोपपत्र दाखिल किया। इस आरोपपत्र से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और पंजाब के गैंगस्टर के बीच मिलीभगत का पर्दाफाश हुआ है। कश्मीर जाने वाले एक गाड़ी से 43 लाख रुपये की बरामदगी के बाद पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया गया था। एसआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत के समक्ष, पाकिस्तान में रह रहे जेईएम कमांडर और पंजाब के तीन गैंगस्टर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम, शस्त्र कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया। जनवरी में जांच का जिम्मा संभालने के बाद पिछले तीन महीनों में आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में एसआईए द्वारा दाखिल यह दूसरा आरोपपत्र है। अधिकारी ने कहा कि आरोपपत्र में जेईएम कमांडर आशिक नेंगरू उर्फ आशिक मौलवी का नाम शामिल है। नेंगरू दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा के हंजन बाला गांव का निवासी है। वर्तमान में वह सीमा पार से आतंकी गतिविधियों में लिप्त है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |