Advertisement
मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गुरुवार को ट्विटर को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। उसमे निर्देशित किया गया है कि कनाडाई फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने जो देवी काली पर पोस्ट की गई टिप्पीड़ियाँ और आपत्तिजनक चीज़े है उन्हें हटाया जाये। मध्यप्रदेश ने नोटिस द्वारा सूचित किया है की इस सामग्री को 36 घंटो के अंदर हटाया जाए और सबूतों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा की जब कभी भी हमारी जांच एजेंसियों या अभियोग पक्ष को इन सबूतों की जरूरत हो, तब वह उन्हें इसे उपलब्ध भी कराए। यह कानूनी नोटिस राज्य पुलिस की साइबर खुफिया और साइबर अपराध पुलिस ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर कानूनी विभाग को भेजा है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस नोटिस की फोटोकॉपी मीडिया में भी जारी करवाई है। उसमें कहा गया है कि ट्विटर इस निर्देश की परिपालन रिपोर्ट मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर खुफिया और साइबर अपराध पुलिस, भोपाल को दे। नोटिस के अनुसार इस निर्देश का परिपालन न करना भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 17 के तहत दंडनीय अपराध है।नोटिस में कहा गया है कि मणिमेकलाई के ट्विटर हैंडल पर डाली गई सामग्री गैरकानूनी है। जिसके लिए यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है। उससे पहले गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कुछ लोगों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का कथित तौर पर अपमानजनक चित्रण किए जाने को लेकर गंभीर रूख अपनाते हुए बयान दिया था कि वह ट्विटर को पत्र लिखकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर रोक लगाने को कहेंगे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मप्र सरकार केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखकर मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की मांग करेगी। हालांकि विवाद के बाद ट्विटर ने मणिमेकलाई के उस ट्वीट को हटा दिया है। जिसमें उन्होंने अपने वृत्तचित्र “काली” का पोस्टर लगाया था। कनाडा के टोरंटो में रहने वाली मणिमेकलाई ने दो जुलाई को ट्वीट कर “काली” का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा पकड़े दिखाया गया है। उससे पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और मणिमेकलाई के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगह एफआईआर दर्ज कराई गई है। देवी काली के बारे में मोइत्रा की टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई गयी। जबकि मणिमेकलाई के खिलाफ विवादास्पद पोस्टर को लेकर भोपाल और रतलाम में दो एफआईआर दर्ज की गईं है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘‘ट्विटर को विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट की जांच करनी चाहिए। जैसे फिल्म ‘काली’ की निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने काली की धूम्रपान करते हुए तस्वीर पोस्ट की है और ट्विटर को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। मैं इस मुद्दे पर ट्विटर को एक पत्र लिखने जा रहा हूं.’’।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |