Advertisement
कोलार ,बैरागढ़ ,बीएचईएल नए और पुराने भोपाल में गंदगी फैलाने वालीं 765 डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए कालापानी, दीपड़ी, अरवलिया व परवलिया सड़क में जमीन आरक्षित कर दी गई है। इन्हें जल्द ही यहां शिफ्ट करने का प्लान बनाया जाए, जिससे इन जगहों पर इनका विस्थापन हो सके।
यह बात कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सोमवार को टाइम लिमिट (टीएल) बैठक में नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज से कही। कलेक्टर ने हुजूर एसडीएम माया अवस्थी से डेयरियों के विस्थापन के लिए जमीन के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि कालापानी, दीपड़ी, अरवलिया व परवलिया सड़क पर जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
तहसील हुजूर एसडीएम ने प्रस्ताव भेजा जाना स्वीकार किया। कलेक्टर न कहा कि समग्र आईडी में संशोधन कराना हो या फिर पेंशन प्रकरण या फिर अन्य कोई काम। जनता को अफसर भटकाते हैं। ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंनेे निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि वह सभी विभागों से तालमेल बनाएं, जो वर्तमान में बिगड़ा हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |