Advertisement
टेनिस स्टार राफेल नडाल ने विंबलडन ओपन 2022 में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सोमवार को बॉटिक वैन डे जांडशुल्प को सीधे सेटों में मात दी और मुकाबला आसानी से अपने नाम किया। सेंटर कोर्ट में हुए इस मुकाबले में नडाल ने 6-4, 6-2, 7-6 के अंतर से जीत दर्ज की। 36 साल के नडाल इस साल गजब की लय में हैं और पहले ही दो ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। साल की शुरुआत में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था। इसके बाद फ्रेंच ओपन में भी जीत दर्ज की। अब उनकी निगाह विंबलडन ओपन पर है। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने इस मैच में 21वीं वरीयता प्राप्त बोटिक के खिलाफ शानदार लय में दिखे और डच खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि आखिरी सेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन नडाल ने यह मुकाबला तीन सेट के अंदर ही खत्म किया। इससे पहले वो लगातार तीसरे सेट में हार रहे थे, पर इस मैच में उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर किया। क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला 11वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। नडाल को इस साल की शुरुआत में टेलर फ्रिट्ज ने इंडियन वेल्स के फाइनल में मात दी थी। अब नडाल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में फ्रिट्ज को हराकर बदला लेना चाहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |