Advertisement
कोलार के कुछ मोहल्लों में डेंगू और मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया। राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन 300 से ज्यादा घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। रविवार और सोमवार को भी डेंगू का एक एक पॉजीटिव मरीज मिला है। अब तक 140 से ज्यादा डेंगू पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
इधर, चिकनगुनिया के मरीजों को सीएमएचओ ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। सीएमएचओ डॉ. वीणा सिन्हा का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों से डेंगू के संदिग्ध मरीज की जानकारी तलब की है। उनका कहना है कि भोपाल के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है।
मलेरिया विभाग के अफसरों का दावा है कि हर दिन 6 हजार से ज्यादा घरों में लार्वा सर्वे हो रहा है। इसके लिए 120 टीमें बनाई गई है। जो घरों में जाकर लंबे समय से भरे हुए पानी की जांच कर रही हैं। लार्वा मिलने पर उसको नष्ट किया जा रहा है। साथ ही जहां पर भी डेंगू पॉजीटिव मरीज मिले हैं। उनके घर के 400 मीटर के दायरे में दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। सोमवार को कोलार, साकेत नगर, अशोका गार्डन, करोंद, चार इमली में दवाओं का छिड़काव किया गया ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |