आप की अदालत में शिवराज - कभी पीएम पद का सपना नहीं देखा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपकी अदालत के कटघरे में थे। उन्होंने अधिवक्ता की भूमिका में रहे रजत शर्मा के सवालों के जवाब भी उन्हीं के अंदाज में बड़ी बेबाकी से दिए। इस दौरान सीएम शिवराज ने जहां राहुल गांधी की टिप्पणी को भी आड़े हाथों लिया, वहीं राजनीति से जुड़े हुए सवालों के जवाब भी अपने अंदाज में दिए। आपकी अदालत में व्यापमं मुद्दा भी उठा। इंडिया टीवी के आपकी अदालत कार्यक्रम में रजत शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या सूट पहनना अपराध है? क्या यह राजनीति का मुद्दा है? लोग कुर्ता-पजामा, धोती और सूट पहनते हैं। राहुल के पास प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कहने को कुछ नहीं है, इसलिए उन्होंने सूट-बूट की सरकार वाली टिप्पणी की। मोदी का दुनिया में सम्मान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को नरेंद्र मोदी जैसा विश्व स्तरीय नेता बहुत लंबे समय के बाद मिला है। वह ऐसे नेता हैं, जिनका पूरी दुनिया सम्मान करती है। कांग्रेस को डर है कि यदि मोदी लंबे समय तक सत्ता में रह गए तो कांग्रेस कहीं न रहेगी। इसलिए झूठे आरोप लगाकर मोदी को बदनाम करने की मुहिम चलाई जा रही है। रजत शर्मा के यह पूछने पर कि क्या यह सच नहीं है कि वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारत के नंबर एक नेता के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया था? इस पर सीएम ने हंसते हुए कहा कि मोदीजी, मुझे और अन्य नेताओं को आडवाणीजी का आशीर्वाद मिला है। आडवाणी जी ने यह कभी नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त हूं और न मैंने कभी इस पद का सपना देखा।