Advertisement
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल से गुना जाते समय अशोकनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में पटवारियों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। पटवारियों के जो पद रिक्त है उन पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा 7200 नए पद पटवारियों के तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मप्र में 1700 पटवारियों के पद रिक्त हैं लेकिन नए पदों को सृजित करने के बाद पटवारियों के पदों की संख्या को पूरा किया जाएगा। यह पद एक वर्ष में भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जो बड़े हल्के हैं, उनको छोटा किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में नए ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे, लेकिन यह ट्रेनिंग सेंटर एक साल के लिए होंगे। इसके लिए शासकीय भवनों का उपयोग किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |