Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास स्थित विद्यार्थियों के साथ सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों को न सिर्फ योग के फायदे बताए, बल्कि उनसे रोजाना योग करने का संकल्प दिलाया। सीएम ने छात्रों से कहा कि, योग हमें स्वस्थ रखता है। ऐसे में अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे सकेंगे। योग के बाद कार्यक्रम में शामिल छात्रों के साथ साथ प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत काल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने भारत की प्राचीन विधा योग को दुनियाभर में पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने छात्रों को स्वस्थ रहने का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, श्री श्री रविशंकर और योग गुरु रामदेव का उदाहरण देते हुए कहा कि, ये सभी लोग रोजाना योग करते हैं। इसी लिए ये निरंतर बिना थके कार्य कर सकते हैं। आप भी योग कर अपने लिए इसे संभव बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों को अपने शरीर का महत्व समझने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि, हमारा ये शरीर मंदिर है, हमें इसके लिए रोजाना कम से कम 45 मिनट तो जरूर निकालना चाहिए। सीएम ने अपने साथ हुए सड़क हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि, 'वर्ष 1998 में मेरा भयानक एक्सीडेंट हुआ था और मुझे नहीं लगता था कि, मैं दोबारा कभी चल-फिर भी सकूंगा। लेकिन, आज भी मैं 18-18 घंटे काम बिना थके करने की क्षमता रखता हूं। ये सभी योग के कारण संभव हो सका है। सीएम ने आगे ये भी कहा कि, पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हम सब एक साथ योग नहीं कर सके थे। मैं भी कोविड से संक्रमित हुआ था, लेकिन योग के कारण मेरे शरीर पर उसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।प्रदेश को स्वस्थ रहने की राह पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी गो,मा करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में हम 'योग आयोग' बना रहे हैं। इसकी पूरी तैयारी भी सरकार की ओर से की जा चुकी है। योग आयोग के जरिए प्रदेश के आमजन के अलावा स्कूलों में भी बच्चों को योग की शिक्षा दी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |