ग्रीष्म ऋतु की तीव्रता देखते हुए सभी स्कूलों को 21 अप्रैल से बंद रखने का प्रस्ताव शासन को भेजा
ग्रीष्म ऋतु की तीव्रता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की सभी शासकीय/ अशासकीय शालाओं में 21 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था । शाला प्रबंधकों से कहा गया है कि वे इस आशय की सूचना सभी अभिभावकों को आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करें।
स्मरण रहे कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पूर्व में दिन में एक बजे तक शाला खुली रखने के निर्देश जारी किए गए थे। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को ग्रीष्मजन्य बीमारियों का खतरा बना रहता था। अभिभावकों ने भी इस संबंध में जिला प्रशासन से अनुरोध किया था।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |