Video

Advertisement


अग्निपथ स्कीम का विरोध अग्निपथ पथ पर बिहार में बीजेपी निशाने पर
अग्निपथ स्कीम का विरोध अग्निपथ पथ पर बिहार में बीजेपी निशाने पर

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों के लिए ये नंबर जारी किए हैं। गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम का बिहार समेत देश के कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। आर्मी चीफ की युवाओं से अपील- भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों अग्निपथ को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच सेना अध्यक्ष मनोज पांडे का बयान भी सामने आया है। मनोज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है। यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जो कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी। मैं युवाओं से आह्वाहन करता हूँ कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों। बिहार में अग्निपथ स्कीम की विरोध की आंच अब बिहार में बीजेपी नेताओं तक पहुंच गई है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार की डेप्युटी सीएम रेणु देवी के घर में तोड़फोड़ की है। आक्रोशित भीड़ ने डिप्टी सीएम के आवास पर पथराव किया जिसमें डिप्टी सीएम के घर का शीशा टूट गया है।हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को फिलहाल खदेड़ दिया है। इसके अलावा सासारम में बीजेपी नेता संजय जायसवाल के घर पर भी पथराव किया है। हाजीपुर एसपी ने कहा- हालात ठीक हैं, कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर हुए विरोध प्रदर्शन पर SP का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी हालात ठीक है। उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्हें यहां से भगा दिया गया है और बाकि कार्य चल रहा है। पूछताछ के लिए कुछ छात्र हिरासत में लिए गए हैं। अग्निपथ पर बोले अमित शाह देशभर में अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने इस स्कीम का लाभ बताते हुए दो ट्वीट किए हैं। शाह ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। शाह ने कहा कि इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। अग्निपथ स्कीम के विरोध का ठीकरा गिरिराज ने आरजेडी पर फोड़ा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल और प्रदर्शन का दौर थमता नहीं दिख रहा। शुक्रवार सुबह उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। इधर, बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आरजेडी के गुंडे ऐसा करा रहे। उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं।

Kolar News 17 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.