Video

Advertisement


अवैध कब्जों की चपेट में कोलार
अवैध कब्जों की चपेट में कोलार

पार्षदों के पट्ठों पर मेहरबान है नगर निगम 

कोलार क्षेत्र के वार्ड 80 के पार्षद की टीम के रसूखदार लोगों ने जगह जगह कब्जे जमा लिए हैं और  सर्वधर्म ए सेक्टर में ऐसे लोगों  पर नगर निगम भी कार्रवाई करने से कतराता है। क्षेत्र की मेन रोड पर होटल संचालक ने कब्जा जमा रखा है। यहां बकायदा सरकारी भूमि पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान बेचा जा रहा है, जिसके चलते रहवासियों को यहां से निकलने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि कोलार रेस्टोरेंट के मालिक ने मेन रोड के किनारे बिल्डिंग मटेरियल रेत और गिट्टी समेत फुटपाथ पर चाऊमीन और अंडे के ठेले भी लगवा रखे हैं। इसी प्रकार वार्ड 83 में नेताओं के संरक्षण में मेन रोड पर चाय, पान, अंडे व  सब्जी के ठेले लगाए जा रहे हैं। दूसरी और महापौर आलोक शर्मा पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कह रहे हैं।

 पूरा कोलार इलाका ही अवैध कब्जों की चपेट में है।  महाबली नगर में रोड पर कूलर, पंखा की दुकानों का कब्जा है वहीं  बीमाकुंज में दूध डेयरी, पान की दुकान, ललिता नगर में एक दर्जन से अधिक सब्जी की दुकानें जमी हुर्इं हैं। अतिक्रमण हटाने की मुहिम मात्र एक दिन ही चल सकी। इसके बाद अतिक्रमण अधिकारियों ने अमला न होने का कहकर मुहिम को टाल दिया।

बताया जा रहा है कि उक्त होटल संचालक को स्थानीय पार्षद का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी भी कार्रवाई करने से कतराते हैं। अतिक्रमण अधिकारी रईस खान रोजाना जीप में बैठकर पूरे क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर नजर रखते हैं, लेकिन वह यहां कभी आंख उठाकर नहीं देखते। अतिक्रमण अधिकारी और स्थानीय पार्षदों पर भी छोटे-छोटे दुकानदारों और ठेले संचालकों से अवैध वसूली की बात सामने आ रही है।

जोन  18 के अधिकारी शैलेश चौहान का कहना है ''इलाके में जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलेंगी वहां कार्रवाई की जाएगी।'' लेकिन सच्चाई इससे एकदम अलग है कई कई शिकायतों के बाद भी रसूखदारों पर नगर निगम कोई एक्शन नहीं लेता है। 

 

 

 

Kolar News 26 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.