लोक सेवा आयोग करेगा 1896 डॉक्टर की भर्ती
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा अधिकारी के 1896 पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 जून से 14 जुलाई 2015 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा किये जायेंगे। विस्तृत विज्ञापन रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र के 15 जून 2015 के अंक में प्रकाशित होगा। यह आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर भी उपलब्ध रहेगा।आवेदक ऑनलाइन आवेदन-पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क पर शुल्क का नगद भुगतान कर जमा कर सकते हैं। आवेदक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ ही नेट बेंकिंग द्वारा भी घर बैठे शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।