कोलार रोड पर बीच में खम्बे गौर नाराज
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि सड़क के बीच बिजली के पोल विद्युत विभाग शिफ्ट करे। विभाग पोल की शिफ्टिंग के दायित्व को समझे। श्री गौर ने सड़कों के निरीक्षण के दौरान मनीषा मार्केट शाहपुरा से कोलार की ओर जाने वाली सड़क पर अवरोधक बने बिजली के पोल को शिफ्ट नहीं करने पर अप्रसन्नता जाहिर की। गौर आज सी.पी.ए., नगर निगम, बी.डी.ए., पी.डब्ल्यू.डी. और ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों के साथ नगर की सड़कों और चौराहों को यातायात सुधार के उद्देश्य से जायजा ले रहे थे।श्री गौर ने पुरानी जेल, पर्यावास भवन, एम.पी. नगर थाना, गुरुदेव गुप्त रोड, बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, डी.आर.एम. रोड, साकेत नगर अंडर-ब्रिज, शाहपुरा मनीषा मार्केट, कोलार रेस्ट हाउस, पी एण्ड टी चौराहे को देखा, यातायात की समस्याओं और उनको दूर करने के आवश्यक कार्यों को नोट करवाया। श्री गौर ने चौराहों पर आवश्यकतानुसार ट्रेफिक सिग्नल लगवाने तथा सभी विभाग को समन्वय से काम करने के निर्देश दिये।श्री गौर ने कहा कि नगर की सड़कों पर यातायात के बढ़ते दवाब को देखते हुए चौराहों को ऐसा डिजाइन करें जिससे ट्रेफिक बाटलनेक दूर हो। रोटरियाँ छोटी करें और गैर जरूरी रोटरियों को हटायें। चौराहों के आसपास के अतिक्रमण तथा गैर जरूरी निर्माण हटाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि रोड मार्किंग, रोड मरम्मत, डिवाइडर आदि का काम उसी ऐजेन्सी को करना है जिसका रोड है।श्री गौर ने भ्रमण के बाद निवास पर अधिकारियों की बैठक में अगले पन्द्रह दिन में कम्पलाइंस रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में सीईओ बीडीए नीरज वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनिल माहेश्वरी, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम जी.पी.माली, एस.ई. पी.डब्ल्यू.डी. के.पी.एस. राजा मौजूद थे।