Advertisement
नगर निगम से अनुबंध करके काम नहीं करने वाले और घटिया काम में उजागर हो चुके कोलार के ठेकेदारों को नगर निगम ब्लेक लिस्टेड करेगा। इसके बाद ये निगम में काम नहीं कर पाएंगे। पार्षदों के कामों को प्रायोरिटी दी जाएगी। इस तरह के निर्देश महापौर आलोक शर्मा में इंजीनियर्स एवं अन्य अधिकारियों की मीटिंग में दिए।
महापौर आलोक शर्मा लेटलतीफी और गुणवत्ता पर विशेषकर सड़कों के मामले में खासे नाराज नजर आए। लगभग 5 घंटे चली इस बैठक में महापौर ने शाम तक ऐसे कांट्रेक्टर्स की रिपोर्ट बुलाई जिन्हें ब्लेकलिस्टेड किया जाना है। महापौर ने डिपो चौराहे की सड़क को सिक्स लेन के आर्डर जारी करने के आदेश दिए।
नगर निगम से सिटी इंजीनियर एके नंदा की विदाई अब तय है। महापौर आलोक शर्मा इनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे। अब इन्हें मंत्री मायासिंह के निर्देश पर मूल विभाग बिजली कंपनी में भेजा जाएगा। इसके साथ ही निगम के 4 और वरिष्ठ अधिकारी ऐसे हैं, जिनसे महापौर खुश नहीं है। इन अधिकारियों को लेकर भी कई बैठकों में महापौर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |