Advertisement
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल पटेल को प्रदेश में संचालित विकास की गतिविधियों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पटेल को 16 मई से 20 मई तक होने जा रहे जन-कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का अभिनन्दन किया।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को 600 करोड़ की राशि का वितरण किया जाएगा। 17 मई को प्रधानमंत्री आवास में शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। करीब 600 करोड़ की राशि के साथ अन्य योजनाओं में 12 हजार करोड़ रुपए हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री अपने जिलों में रहेंगे।
17 मई को विद्यार्थियों को मूंग दाल का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद आगामी वितरण राशन की दुकानों से होगा। 18 मई को मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की 1650 करोड़ राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। 19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना में प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। 20 मई को कायाकल्प अवार्ड से संबंधित कार्यक्रम होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |