Advertisement
यदि सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल रेलवे स्टेशन पर निशक्त रेल यात्रियों को एक अनूठी सुविधा मिलने लगेगी। प्लेटफार्म पर मय सामान के मूव करने के लिए ऐसे यात्रियों को वहां बेट्री आॅपरेटेड कार की सुविधा मिलने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह सहूलियत 15 अक्टूबर से मिलने लगेगी।
ज्ञात हो कि देश के चुनिंदा ए-1 श्रेणी के 75 स्टेशनों में भोपाल भी शुमार होता है। भोपाल देश के उन चुनिंदा स्टेशनों में शामिल है जहां प्रतिदिन 70 से 80 हजार यात्री आते-जाते हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एक-एक बेट्री आॅपरेटेड कार उपलब्ध रहेगी। पिछले रेल बजट में इसकी घोषणा हुई थी। इसकी टेंडर प्रकिृया शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर से भोपाल स्टेशन पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इस सेवा के लिए रेलवे को कोई पैसा खर्च नहीं करना है। निजी फर्म ही इसे आपरेट करेगी।
महिलाओं और बुजुगों को सुविधा
निशक्तों के अलावा सीनियर सिटीजन, बुजुर्ग महिलाएं बैट्री कार का उपयोग कर सकेंगे। वे एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकेंगे और सामान भी रख सकेंगे। अभी तक निशक्तों के लिए प्लेटफार्म पर व्हील चेयर का ही इस्तेमाल होता है।
आॅनलाइन भी होगी बुकिंग
बैट्री कार के लिए रेलवे निजी आॅपरेटर का नंबर देगा। उस नंबर पर संपर्क कर यात्री सुविधा ले सकेंगे। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी इसे बुक किया जा सकेगा। इसके लिए यात्री को किराया अदा करना होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |