कलियासोत :अभी तक नहीं हुआ सीमांकन
6 जून को एनजीटी में कलियासोत नदी के सीमांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। एनजीटी ने 30 जून से पहले हर हाल में सीमांकन पूर्ण करने को कहा था। फिर भी 5 किलोमीटर का सीमांकन अभी भी शेष है। प्रशासन को चिंता सताने लगी है कि बचे क्षेत्र का सीमांकन होगा कैसे? जब भी सीमांकन की प्रक्रिया चालू करने की तैयारी होती है, पानी गिर जाता है। 22 जून को सीमांकन के लिए दोनों दल जाने वाले थे, लेकिन 21 जून को ही बरसात हो गई। 22 जून को तो पानी ने ऐसी झड़ी लगाई कि सीमांकन कब करेंगे अधिकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया। अब अधिकारी आस लगा रहे हैं कि तीन दिन धूप निकले तो सीमांकन पूर्ण कर लें। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के चलते डेढ़ सप्ताह पहले कलियासोत नदी के सीमांकन का काम रोक दिया गया था और सीमांकन के लिए 22 से 30 जून तक की समयसीमा तय की थी। इसमें पांच किमी नदी के किनारे व 33 मीटर दायरे का सीमांकन होना है, जबकि नदी के 45 किलोमीटर किनारे में से 40 किमी किनारे व 33 मीटर दायरे का सीमांकन पूर्ण हो चुका है। मुनारे भी लगी हैं। जो एरिया बचा वह दानिश कुंज से सर्वधर्म पुल तक के दोनों ओर का है।