Video

Advertisement


सनखेड़ी शमशान कच्चे रास्ते पर,हो गया लोकार्पण
kolar shamshan
दो साल पहले ही बन गया था विश्राम घाट
कोलार सनखेड़ी स्थित विश्राम घाट का लोकार्पण आखिरकार रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा बिना पक्की सड़क के ही कर दिया गया। फिलहाल आवाजाही के लिए रास्ते पर गिट्टियां बिछाई गई हैं। विधायक ने करीब तीन महीने पहले 63 लाख रुपए से सनखेड़ी 80 फीट रोड से विश्राम घाट तक जाने वाली करीब 500 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए भूमिपूजन किया था लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका।
करीब ढाई करोड़ की लागत से दो साल पहले ही विश्रामघाट बनकर तैयार हो गया था लेकिन कच्चा और उबड़-खाबड़ रास्ता होने व नाले पर पुलिया का निर्माण न होने से विश्राम घाट का लोकार्पण नहीं हो पा रहा था। फिलहाल पुलिया बन गई है लेकिन जनप्रतिनिधि सड़क का निर्माण नहीं करवा सके॥ सड़क न बनने के कारण पहले भी पांच से छह बार लोकार्पण की तारीख की बदली गई थी।
वर्ष 2009-10 को तत्कालीन विधायक जितेंद्र डागा के समय सनखेड़ी विश्राम घाट के निर्माण की कवायद शुरू हुई। उस समय कोलार नगर पालिका अस्तित्व में थी। परिषद से प्रस्ताव पास होने के बाद पहले सनखेड़ी में जमीन तलाशी गई। एक साल तक जमीन पर विवाद चलता रहा। फिर सनखेड़ी में ही दूसरी जगह सात  एकड़ जमीन देखी गई, जिसमें घाट बनाया गया है। बिल्डर नितिन अग्रवाल ने घाट का निर्माण कराया। पहले घाट तक पहुंचने वाली सड़क की योजना नहीं बनाई गई। करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से घाट बन तो गया। लेकिन सड़क नहीं बनने दो सालों से ऐसा ही पड़ा रहा। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि चाहते तो अपनी निधि से ही सड़क का निर्माण करा देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अभी विश्राम घाट परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं है , सड़क का निर्माण नहीं होने से आवाजाही में परेशानी होगी,बैठने के लिए कुर्सियां नहीं हैं ,बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य नहीं हुआ ,अंतिम संस्कार के दौरान की जाने वाली अन्य व्यस्थाएं नहीं हैं। 
विश्राम घाट में आगामी समय में जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया कराने के लिए लोग आगे आए हैं। बिल्डर्स, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कई लोगों ने 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक ने 51 हजार अपनी तरफ से देने को कहा है। वहीं कुर्सियां लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए लोगों ने सहयोग करने का वादा किया है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सनखेड़ी विश्राम तक पहुंचने वाली सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य जल्दी पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा बर्रई कटारा हिल्स क्षेत्र में 7 एकड़ की जमीन में सनखेड़ी जैसा विश्राम घाट बनाया जाएगा।
महापौर आलोक शर्मा ने सनखेड़ी विश्राम घाट में बाउंड्रीवॉल और सड़क बनवाने की घोषणा की है। इसके लिए नगर निगम राशि खर्च करेगी। उन्होंने छोला, सुभाष नगर, भदभदा विश्राम घाट को संवारने की बात कही जिससे बारिश के समय लकड़ियां गीली न हों। इसके अलावा शाहपुरा पहाड़ी पर 10 करोड़ की लागत विश्रामघाट बनाने की घोषणा की।
Kolar News 12 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.