Advertisement
अंतिम समय में कोलार वासियो को नही होना पड़ेगा परेशान
आज से कोलार सहित आस पास की लगभग ढाई लाख की आबादी को अंतिम समय में परेशान नही होना पड़ेगा । कोलार के 80 फिट बांस खेड़ी पर नव निर्मित सर्वसुविधा युक्त ''मुक्ति धाम'' को आम नागरिकों के लिये प्रारम्भ कर दिया गया। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग , सांसद आलोक संजर , महापौर आलोक शर्मा, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ओम यादव, महंत चंद्रमा दास जी त्यागी , दैनिक भास्कर ग्रुप के चैयरमेन रमेशचंद्र अग्रवाल , शाक्य पुत्र सागर भंते , स्थानीय हुज़ूर विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा , समाज सेवी नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे ।
1100 पौध रोपण के पश्चात् यह मुक्ति धाम आम नागरिकों को सुपद्र कर दिया गया । सुंदर एवं अधुनिकता से परिपूर्ण यह मुक्ति धाम मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ मुक्ति धाम है जिसे विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रेरणा पर स्वदेश ग्रुप के चैयरमेन नितिन अग्रवाल द्वारा निर्मित किया गया है ।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि शमसान घाट के निर्माण के लिये शासकीय भूमि राजस्व विभाग द्वारा आवंटित की गयी तथा 80 फिट रोड से मुक्ति धाम पहुँच मार्ग का निर्माण 70 लाख एवं इसी मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण 50 लाख से राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा कराया गया है । श्री शर्मा ने बताया कोलार में शमशान घाट के अभाव में नागरिको को दाह संस्कार के लिए 13 से 16 किलोमीटर तक भदभदा , सुभाष नगर जाना पड़ता था । मुक्ति धाम के निर्माण से अब नागरिको को परेशान नहीं होना पड़ेगा । उन्होंने बताया कि कोलार सहित , आस पास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव एवं गुलमोहर , रोहित नगर , आदि के नागरिको को भी इसका सीधा लाभ मिल सकेगा ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |