Advertisement
भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार 22 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां जंबूरी मैदान में आयोजित वन समितियों के महासम्मेलन में शामिल होंगे और तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का वितरण करेंगे। उनकी सुरक्षा के कड़ प्रबंध किए गए हैं।
शुक्रवार को आयोजित होने वाले वन समितियों के महासम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। करीब 700 एकड़ में फैले जम्बूरी मैदान में एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। अंतिम छोर तक बैठे लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देख और सुन सके, इसलिए आठ बड़ी और 30 से ज्यादा छोटी स्क्रीन लगाई गई है। गर्मी से राहत देने के लिए एक हजार कूलर-पंखें हैं। वहीं, मंच पर आने से पहले शाह जिस वेटिंग रूम में कुछ देर रूकेंगे, उसमें एयर कंडिशनर लगाए गए हैं।
मंच से लेकर प्रदर्शनी, वेटिंग रूम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वन मंत्री विजय शाह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंच पर मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन की तैयारियां मुख्यमंत्री चौहान स्वयं देख रहे हैं। उन्होंने बुधवार देर शाम जम्बूरी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। वहीं, वन क्षेत्रों के विकास से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। वन समितियों के सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान खुद माॅनिटरिंग कर रहे हैं।
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह की सुरक्षा व्यवस्था में करीब साढ़े तीन हजार जवान तैनात रहेंगे। गृह मंत्री शाह पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। डीजीपी ने सक्सेना ने गुरुवार को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने कान्हा सैया में होने वाले कार्यक्रम की भी जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |