Video

Advertisement


गरीब का अन्न गरीब के घर पहुंचे : शिवराज
bhind, Poor

भिण्ड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शासन की योजनाओं का जिले में ठीक से क्रियान्वयन हो और उनका लाभ आमजन को सुगम रूप से मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि गरीब का हक गरीब को मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गरीब का हक खाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को जिले की लहार तहसील स्थित रावतपुरा में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करें, गरीब का अन्न गरीब के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही को ही योजना का लाभ मिले। सर्वे ठीक प्रकार से कर यह सुनिश्चित किया जाये कि पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायतों एवं नगर पालिका में चस्पा की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही या पैसे मांगने संबंधी शिकायतें बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

चौहान ने कहा कि अमृत तालाब योजना अंतर्गत 15 जून तक दिये गये लक्ष्य के अनरूप जिले में तालाबों का निर्माण करें। जिससे इन तालाबों के माध्यम से आगामी बरसात के मौसम में वर्षा जल का संचयन कर पायें। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत जिले में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की जानकारी ली। साथ ही आगामी 2 मई से 11 मई के बीच आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कन्या विवाह योजना पुनः नये स्वरूप में प्रारंभ हो रही है। जिले के सभी ब्लॉक में कन्या विवाह के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

 

 

उन्होंने कहा कि जिले से कुपोषण को जड़ से मिटाना है और जिले को प्रदेश का पहला कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रभावी योजना बनाकर तेजी से कार्य कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाये। मुख्यमंत्री चौहान ने आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना के संबंध में निर्देश दिये कि जिन्होंने आंगनबाड़ी गोद ली है, वे नियमित वहां जाकर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने में अपना सहयोग दें।

 

 

मुख्यमंत्री ने अपने ग्राम-अपने शहर का गौरव दिवस कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता हो तथा सभी अपने ग्राम एवं शहर के गौरव को याद करें। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करें एवं सद्भाव एवं समरसता का माहौल बनायें। चौहान ने जिले में रोजगार दिवस कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिये कि जिले के युवाओं को रोजगार मिले इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत निर्देश दिए कि जिले के सरसों के तेल की ब्रांडिंग की जाए। छोटे ऑयल मिल वाले को प्रोत्साहित किया जाए कि वे भी पैकिजिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसों का वैल्यू एडिशन कैसे हो इस पर विचार करें, संबंधित व्यक्तियों एवं विभागों की बैठक आयोजित कर इस विषय के संबंध में चर्चा करें।

 

 

मुख्यमंत्री ने बैठक में कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नहीं देना है। माफिया को जड़ से उखाड़ फेंको। माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे, जिले को माफिया मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे एवं अवैध परिवहन कर रहे वाहनो को राजसात करने की कार्यवाही की जाये।

 

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अटल प्रगति पथ के कार्य की भी समीक्षा कर कहा कि अटल प्रगति पथ इस क्षेत्र के विकास को नये आयाम प्रदान करेगा और क्षेत्र में सम्रद्धि लायेगा। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम राईज स्कूल, सैनिक स्कूल, स्वास्थ सुविधाओं को ओर बेहतर करने एवं जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा मुख्यमंत्री को जिले में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में अवगत करवाया।

 

 

इस दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रवंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, कमिश्नर ग्वालियर-चंबल आशीष सक्सेना, एडीजी चंबल राजेश चावला, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारें, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Kolar News 17 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.