Advertisement
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ प्लान करके नहीं आया। मुझे बस अच्छे गीत और म्यूजिक क्रिएट करना है। अभी तो सफर शुरू हुआ है, मंजिल बहुत दूर है।' यह शब्द हैं शहर के कोलार इलाके में रहने वाले युवा गीतकार वायु के। उन्होंने हाल ही में फिल्म "फ्लाइंग जट' के दो गाने लिखे हैं और कंपोज किए हैं। जो म्यूजिक चार्ट में टॉप पर चल रहे हैं। साथ ही उस गाने के डबस्मैश वीडियो चैलेंज सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हो रहे हैं। एक गाना है फिल्म का टाइटल ट्रैक है और दूसरा बूटी ऑन द बीट। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म के गीत भी वायु ने ही तैयार किए थे। उन्होंने सिटी भास्कर से बातचीत की...
वायु ने बताया, "मैंने फ्लाइंग जट का टाइटल ट्रैक लिखा। जब उसे कंपोज कर रहे थे। मैंने एक गाना स्क्रैच रिकार्ड किया हुआ था। वह था बीट पे बूटी। जब रेमो डिसूजा ने उसे सुना तो बोले यह गाना फिर से सुनाओ और सुनते ही बोले यह गाना मुझे चाहिए। इसे हमने हिपहॉप स्टाइल में कंपोज किया। इसे मैंने, सचिन सांघवी, जिगर सरैया और कनिका कपूर के साथ गाया, कंपोज और तैयार किया है।
"मेरी फैमिली भोपाल में फाइन एवेन्यू कोलार रोड पर रहती है। आज इंडस्ट्री में पहचान बना रहा हूं इसका क्रेडिट मेरे पेरेंट्स सुरेंद्र चंद श्रीवास्तव और डॉ आभा सिन्हा को जाता है।'
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |