Advertisement
बाघिन टी 21 के अलग हो रहे शावक वन विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। नई टेरेटरी की तलाश में भोपाल शहर के नजदीक कोलार ,केरवा और कलियासोत के जंगलों में घूम रहे शावकों की सुरक्षा और शिकार के खतरे को देखते हुए स्पेशल टास्क फोर्स सक्रिय हुआ है। उसने वन्य प्राणियों के शिकार पर लगाम लगाने और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं।
बाघिन टी-21 के नर शावक मां से अलग होकर अलग टेरेटरी की तलाश में समरधा से लेकर समसगढ़ कठोतिया में घूम रहे हैं। अनुभवहीन बाघ शावकों की निगरानी के लिए भोपाल फाॅरेस्ट सर्कल ने अलर्ट जारी किया है। वही राज्यस्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स ने अलर्ट के बाद बाघों की सुरक्षा के लिए नए सिरे से कवायद शुरू कर दी है।
एसटीएफ वाइल्ड लाइफ के अधिकारी रितेश सिरोठिया ने बताया कि जागरूक नागरिक शिकारियों की और गांव में घूम रहे संदिग्धों की सूचना कार्यालयीन समय में 0755-2421459 और 24 घंटे में किसी भी समय मोबाइल नंबर 9424791452, 9424797033 से लेकर आखिरी नंबर 9424797039 पर संपर्क कर सकते हैं। उनका कहना है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सूचना सही निकलने पर इनाम भी दिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |