Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगौन में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए युवक शिवम शर्मा का इंदौर में उपचार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह शीघ्र स्वस्थ होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि शिवम के उपचार और देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। यह संतोष की बात है कि उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। हम सबकी शुभकामनाएं शिवम के साथ हैं, वह शीघ्र स्वस्थ होगा।
उल्लेखनीय है कि खरगौन में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली लगी थी, जबकि 10 पुलिसकर्मी समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए थे। इनमें से शिवम शर्मा को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया। उसका इंदौर के एक अस्पताल में उपचार जारी है। चार दिन बाद उसे गुरुवार को ही होश आया है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पताल पहुंचकर शिवम के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |