Advertisement
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खड़ी फसल में आग लगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी किसानों और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ट्वीट किया है कि - "जहां फसल खड़ी है, वहां किसी कीमत पर नरवाई में आग न लगाएं। भूसा बनाने के लिए रीपर तभी चलाएं, जब आसपास की फसल कट गई हो। इससे चिंगारी निकलने से आग लगने की आशंका होती है। भीषण गर्मी में असावधानी से बीड़ी, सिगरेट पीने से भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि जहां फसल खड़ी हो, वहां धूम्रपान में सावधानी रखें। किसानों का नुकसान न हो इसके लिए हर संभव सर्तकता आवश्यक है।"
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि "विषम परिस्थितियों में भी खेतों में सतत श्रमशील रहने वाले किसान के लिए उपज ही सब कुछ है। खेतों में सिर्फ फसल ही तैयार नहीं होती, बल्कि उसे उससे जुड़ी उम्मीदें भी हकीकत का रूप लेने को तैयार होती हैं। इसलिए फसलों का नुकसान ना हो, इसकी पूरी सावधानी मेरे किसान भाई-बहन अवश्य रखें।"
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |