Advertisement
कोलार नगर सुरक्षा शांति समिति की बैठक कोलार थाने में हुई। बैठक में एसडीएम माया अवस्थी ,सीएसपी सी.एम्.द्विवेदी , कोलार थाना टी आई गौरव बुंदेला और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के चल समारोह पर चर्चा की गई। बैठक में सुझाव लिए भारतीय जनता पार्टी के कोलार मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीना ने बताया कि कोलार के सलैया पुल एवं कालीबाड़ी मंदिर के पुल के पास, अमर नाथ के पास अस्थायी स्टाप डेम बना दिए जाये। जिससे कोलार की झांकियों की मूर्तियों को कोलार पर ही विसर्जित किया जा सके। जिससे कोलार के नागरिकों को भी सर्वधर्म पुल पर लगाने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
साथ ही भोपाल के मनीषा मार्किट, कालिया सोत डेम , प्रेमपुरा घाट आदि स्थानों का ट्रैफिक भी कम होगा। इस सुझाव का अन्य सदस्यों ने समर्थन किया। ज्ञात हो की गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के दौरान सर्वधर्म पुल पर घंटो जाम की स्तिथि बनी रहती है। इस कारण एमरजेंसी सेवाएँ भी बंधित होती है और कोलार की जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सुझाव पर अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |