Advertisement
भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गत दिवस को रायसेन किले में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर को लेकर बयान दिया था और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा था। इसके बाद बुधवार को इसी मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोई भगवान कैद में नहीं रहेंगे।
रायसेन किले में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में लगे ताले को लेकर गत दिवस को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज हैं और उनके राज्य में शिव कैद में हैं, तो राज्य किसी काम का नहीं है। साथ ही उन्होंने रायसेन के लोगों को धिक्कारते हुए कहा था कि शिव मंदिर में ताला डाला है और तुम दिवाली मना रहे हो। अरे.. आसपास कोई तालाब हो तो चुल्लू भर पानी भरकर ले आओ। इसे लेकर बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर के संबंध में रायसेन के प्रशासन से बात करेंगे। कोई भी भगवान मंदिर में कैद नहीं रहेंगे। हर भगवान के मंदिर में आरती होगी, महाआरती होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |