Video

Advertisement


सितंबर से हबीबगंज में रुकने लगेंगी दूरंतो ट्रेनें
duranto habibganj

यशवंतपुर, चैन्नई और सिकंदराबाद जाने वालों को अगले महीने से बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। यहां जाने वाली तीन दूरंतो ट्रेनों का अगले महीने से हबीबगंज में स्टापेज होगा। रेल मंत्री ने बजट में घोषणा की थी कि दूरंतो ट्रेनों का जहां पर आपरेटिंग स्टाफ है वहां कामर्शियल स्टाप भी किया जाएगा। इन ट्रेनों का इटारसी में आपरेटिंग स्टाप है, उसकी जगह अब हबीबगंज में कामर्शियल व ऑपरेटिंग स्टाप होगा।

ट्रेन नंबर 12269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 12 सितंबर से हबीबगंज स्टेशन पर रात 2ः05 आकर 2ः10 पर रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12270 हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई दूरंतो एक्सप्रेस 13 सितंबर से हबीबगंज स्टेशर पर पर रात 11ः54 बजे आकर 11ः59 पर चैन्नई के लिए रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 12285 सिकन्दराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 11 सितंबर से हबीबगंज स्टेशन पर रात 2ः05 बजे आकर 2ः10 बजे निजामुद्ीन के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 12286 हजरत निजामुद्दीन-सिकन्दराबाद दूरंतो एक्सप्रेस 12 सितंबर से हबीबगंज स्टेशन पर रात 11ः54 बजे आकर 11ः59 बजे सिकंदराबाद के लिए चलेगी।

दिनांक 10ण्09ण्2016 से गाड़ी संख्या 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिला दूरंतो एक्सप्रेस 10 सितंबर से हबीबगंज स्टेशन पर रात 9ः20 बजे आकर 9ः25 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12214 दिल्ली सराय रोहिला-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस सुबह 8ः20 बजे हबीबगंज स्टेशन आकर 8ः25 बजे यशवंतपुर के लिए रवाना होगी।

Kolar News 30 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.