बुच की स्मृति में कोलार पहाड़ी होगी हरीभरी
स्वर्गीय एम.एन. बुच की स्मृति में कोलार पहाड़ी भोपाल में वृक्षारोपण किया जायेगा। इस संबंध में तैयारी के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया।आज एक बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी स्वर्गीय श्री एम.एन. बुच की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये राज्य शासन द्वारा पौधा रोपण करवाया जायेगा। इसके लिये कोलार पहाड़ी का चयन किया गया है। उन्होंने वृक्षारोपण की तिथि तय करने एवं आवश्यक तैयारियों के लिये निर्देशित किया। रोपण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक आदि को आमंत्रित किया जायेगा। पौधों की देख-रेख वन विभाग द्वारा की जायेगी।बैठक में मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा, प्रमुख सचिव वन ए.पी. श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं एस.के. मिश्रा उपस्थित थे।