Advertisement
भोपाल। अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सेवा समाप्ति के नोटिस दिए जा रहे हैं। सरकार के इस कदम पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की है और शिवराज सरकार पर दमन पर उतारू होने का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी पुरानी पेंशन की माँग कर रहे सरकारी कर्मचारियों की प्रदर्शन की अनुमति निरस्त करना, कभी आशा-उषा और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के लिये भोपाल आने से रोकना, कही अपना हक़ माँग रहे चयनित शिक्षकों को प्रताडि़त करना, लगता है कि शिवराज सरकार लोकतंत्र में मिले विरोध के अधिकार को भी छिनना चाहती है। वो दमन के रास्ते सरकार चलाना चाहती है। पूर्व सीएम ने कहा कि अब अपने हक के लिये संघर्ष कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति के नोटिस थमाये जा रहे है? ना उनको उनका हक दिया जा रहा है और ना ही उन्हें अपने हक की माँग के लिये आवाज उठाने दी जा रही है। यह कैसी सरकार, यह तो तानाशाही है, कांग्रेस चुप नही बैठेगी, ऐसे दमनकारी निर्णयों का हम सडक़ से लेकर सदन तक पुरजोर विरोध करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि हमारी माँग है कि पुरानी पेंशन प्रदेश में भी लागू की जाए, आँगनबाड़ी- आशा- उषा कार्यकर्ताओं को, चयनित शिक्षकों को उनका हक दिया जाए, उनकी माँगो को तत्काल माना जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |