Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहीद जितेंद्र सिंह वर्मा के परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विधानसभा स्थित कक्ष में शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा के पिता शिवराज वर्मा, माता धापू बाई तथा पत्नी सुनीता वर्मा को सम्मान निधि प्रदान की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "वीर सपूत जितेंद्र कुमार वर्मा जी के चरणों में प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। प्रदेश के रत्न वीर जितेंद्र कुमार जी के पिता शिवराज वर्मा जी, माता श्रीमती धापू बाई व पत्नी सुनीता वर्मा जी अकेले नहीं हैं। अब सम्पूर्ण मध्यप्रदेश उनका परिवार है।"
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के धामंदा गाँव के जितेंद्र कुमार वर्मा, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ विपिन रावत के पीएसओ थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जितेंद्र वर्मा भी शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा शहीद जितेंद्र वर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए कि सम्मान निधि प्रदान करने की घोषणा की गई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |