Video

Advertisement


थान्दला आए मुख्यमंत्री, आदिवासियों के बीच खुशियां साझा की
bhopal, Chief Minister ,came to Thandla

भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दोपहर निर्धारित समय पर जिले के थान्दला के भगोरिया हाट बाजार में शिरकत करने आए, जहां बड़ी संख्या में इस जिले के दूर दराज क्षैत्र से आए आदिवासियों सहित पड़ोसी आलीराजपुर जिले से आए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को इस लोक पर्व पर अपने करीब देखा। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। उन्होंने जिले के थान्दला दौरे में करीब दो घंटे का समय आदिवासियों के बीच बिताया। जाते-जाते मुख्यमंत्री ने संक्षिप्त रूप से अपनी सरकार द्वारा गरीबों के हित में उठाए गए कदमों का सारांश रखा, साथ ही कुछ घोषणा भी की।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आदिवासी प्रधान इस जिले के थान्दला में आज मंगलवार को भरने वाले भगोरिया हाट बनाम गुलालिया हाट के अवसर पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ आए। हेलीपेड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री पुरानी कृषि उपज मंडी में बनाए गए मंच पर गए, जहां उन्होंने सबका अभिवादन किया। वहां से मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुली जीप में भगोरिया हाट के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। बाद में अस्पताल चौराहा पर बनाए गए मंच से मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को भगोरिया उत्सव और होली की शुभकामनाएं दी। आदिवासियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने परंपरागत वाद्य ढोलक और मादल की थाप पर नृत्य कर अतिथियों की अगवानी की। दोनों स्थानों पर बनाए गए मंच के आसपास बड़ी संख्या में इन वाद्य के शब्द सुनाई दे रहे थे। इनमें कई समूहों द्वारा भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाए हुए था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाट में इकट्ठा हुए आदिवासियों को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गए। अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि आज आदिवासियों के बीच इस खुशी के अवसर पर मैं आपके बीच उपस्थित हूं। बकोल मुख्यमंत्री आपके बीच में मैं आपका मामा आया हूं, और साथ में आपकी मामी को भी लाया हूं। उन्होंने कहा कोरोना खत्म हुआ, अब कोई बंदिश नहीं है। खूब खुशियां मनाओ। मंच से मुख्यमंत्री ने एक और जहां अपनी सरकार द्वारा गरीबों के हित में किए जा रहे कामों को संक्षिप्त रूप से रखा, वहीं आदिवासी अंचलों में पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था की भी बात कही। उन्होंने कहा नर्मदा का पानी आलीराजपुर तक पहुंच गया है, अब झाबुआ तक भी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने थान्दला नगर के विकास हेतु स्थानीय नगर परिषद को एक करोड़ रूपए देने की घोषणा भी मंच से की।

 

मुख्यमंत्री भगोरिया उत्सव पर थान्दला आना निश्चित रूप से आदिवासी प्रधान इस जिले के लिए गौरव की बात है, किन्तु मुख्यमंत्री के इस भगोरिया मिलन समारोह के निहितार्थ राजनीतिक हित साधन के रूप में भी देखें जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में जिले की अपनी सभी सीटें गवां दी है, साथ ही झाबुआ नगरपालिका पर भी कांग्रेस का कब्जा है, ऐसे में आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री के इस दौरे को झाबुआ आलीराजपुर जिलों में आदिवासी समुदाय के बीच फिर से अपनी पैठ बनाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा सकता है।

Kolar News 15 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.