Advertisement
कोलार के साईं हिल्स स्थित ब्रिज के निर्माण कार्य पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां कई दिनों से रुक-रुक कर काम चल रहा था, लेकिन जब से कलियासोत डेम के गेट खोले गए हैं उस दिन से निर्माण स्थल पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।
स्पॉन के लिए किए गए गड्ढों में मिट्टी भर गई है। इस वजह से मौके पर मौजूद कर्मचारी प्रोजेक्ट स्थल पर काम नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्रोजेक्ट समय पर पूरा तैयार होना मुश्किल है। वैसे भी छह लेबर के भरोसे काम किया जा रहा था। उस पर बारिश ने प्रोजेक्ट पर पानी फेर दिया है।
प्रोजेक्ट स्थल पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि गड्ढों में भरी मिट्टी को निकलने में समय लगेगा। जब तक बारिश पूरी तरह रुक नहीं जाती है तब तक काम करने में दिक्कत आएगी। इसलिए बारिश में गड्ढों में भरे पानी को निकलने का काम किया जा रहा है। पांचों स्पॉन के लिए किए गड्ढों में पुटिंग वर्क किया जा चुका है। इसलिए जितना समय मिट्टी को निकलने में लगेगा वही एक्सट्रा वर्क रहेगा।
सीपीए के ए ई अजय श्रीवास्तव ने कहा शहर में लगातार हो रही बारिश की वजह से ब्रिज का काम लंबे समय से प्रभावित हो रहा है। वहीं पिछले महीने में कई बार हुई भारी बारिश के कारण प्रोजेक्ट स्थल इस वक्त पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। कलियासोत डेम के गेट खोले जाने के कारण अधिक ब्रिज का काम प्रभावित हुआ है।ब्रिज का निर्माण कार्य बारिश में प्रभावित हुआ था, लेकिन अब बारिश रुकी हुई है। इसलिए तेजी से काम किया जा रहा है। काम के लेट होने की वजह से निर्धारित समय में अंतर नहीं आएगा। इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |