Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों को राहत देगी। जो किसान डिफॉल्टर हो गए हैं उनके कर्ज का ब्याज अब प्रदेश सरकार भरेगी। सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई, जिससे कई किसान डिफॉल्टर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने की घोषणा भी की। सीएम शिवराज के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है।
कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज जी ने आज बिजली बिल व डिफाल्टर किसानों के ब्याज भरने की जो घोषणा की है यह घोषणाएँ तो वो पिछले 17 वर्षों से कर ही तो रहे हैं, क्रियान्वयन हो तो बात हो। इसके अलावा सीएम शिवराज द्वारा कमलनाथ की उपस्थिति पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि सदन में मेरी पूरी पार्टी की मौजूदगी है, सभी साथी है। मैं अभी छिन्दवाड़ा से आ रहा हूँ, अभी यहाँ कार्यक्रम में शामिल होने आया हूँ। शिवराज जी तो चाहते है कि मैं बैठकर उनके झूठ व झूठी घोषणाएँ सुनूं, उनकी नौटंकी देखूं, यह मुझे स्वीकार नही है।
इसके अलावा पाँच राज्यों के परिणाम पर कमलनाथ ने कहा कि चिंतन शिविर होगा, उसमें हम मंथन करेंगे, चिंतन करेंगे। वहीं उमा भारती के शराब दुकान पर पत्थर बरसाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि यह उमा जी का स्टाइल है कि वो कैसे विरोध करें। क्या यह शोभा देता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |