Advertisement
प्रतियोगियों ने कहा बेईमानी हुई
शैफाली गुप्ता
कोलार के मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हुआ जमकर हंगामा आयोजन का जिम्मा सम्हाल रहे लोगों ने लड़कियों के साथ बेहूदगी की ,प्रतियोगियों को पुलिस से पिटवाया और प्रतियोगियों ने आयोजकों पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए । इस आयोजन को बीजेपी के कुछ नेता और बिल्डर लॉबी के लोग करवाते हैं।
कोलार के मन्दाकिनी मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिया के नाम पर आयोजकों ने खुद ऐसी अव्यवस्था फैलाई जिसका शिकार युवतियों ,महिलाओं और बच्चों के साथ प्रतियोगियों को होना पड़ा। जब व्यवस्था चरमरा गई तो आयोजकों की टीम के लोग आम लोगों बदतमीजी पर उतर आये। लोगों और प्रतियोगियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भाड़े के गुंडों और पुलिस से पिटवाया तक गया। कार्यक्रम में बदइंतजामी की शुरुवात उस समय हुई जब महिलाओं और बच्चों के बैठने के लिए कोई माकूल इंतजाम नहीं थे। ऐसे में मनचले और आयोजन समिति के बिल्ले लगाए कुछ लड़के , लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते नजर आये।
इन घटनाओं के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता की जगह टपोरियों का जमावड़ा बन गई। छेड़छाड़ से पीड़ित परिवारों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपिटाई की गई। इस आयोजन के दौरान पुलिस का रवैया भी आम लोगों के प्रति बेहद घटिया और आयोजकों के प्रति सहानुभूति वाला नजर आया। इस हंगामे के बीच ही प्रतियोगिता के नाम पर हो रही धांदली को जब कुछ प्रतियोगी टीमों ने उजागर करने की कोशिश की तो उनको भी पुलिस से पिटवाया गया।
कोलार पर धर्म के नाम पर किये गए इस आयोजन से लोग खून के आंसू पी कर वापस हुए। पुलिस अधिकारियों का इस मसले पर कहना था आयोजकों ने माकूल इंतजाम नहीं किये थे जिस कारन अफरातफरी का माहौल बना। पुलिस का यह भी कहना था कि कुछ बड़े नेताओं के दबाव में ऐसे आयोजन की इजाजत दे दी जाती है और किरकिरी पुलिस की होती है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मटकी की ऊंचाई कम ज्यादा करने को लेकर कुछ टीमों का विवाद था। यह आयोजकों और प्रतियोगियों का आपसी मसला था ,कुछ लोग हंगामा करना चाहते थे उन्हें वहां से हटा दिया गया था।
Patrakar Shafali Gupta
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |