Advertisement
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से बुधनी को देश का पहला वाटर प्लस शहर बनाने के साथ ही ऐसे शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, जो स्वच्छता, सुंदरता, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण में उत्कृष्ट होगा। इस मौके पर उन्होंने नया नारा दिया- "अपनी बुदनी प्यारी बुदनी, देश में होगी न्यारी बुदनी"।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को बुदनी में एक परिचर्चा में सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा सांसद रमाकांत भार्गव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों तथा नगरवासियों ने इस परिचर्चा में भाग लेकर कई संकल्प लिए। किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर आज देश का पहला वाटर प्लस महानगर है और हम सबके सहयोग से बुदनी को भी देश का छोटे शहरों की श्रेणी में पहला वाटर प्लस शहर बनाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने बुधनी नगर में 44 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बने सीवरेज सिस्टम के लोकार्पण के अलावा लगभग 59 लाख के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान बुदनी को उत्कृष्ट बनाने के लिए विभिन्न संगठनों, समाजों, जनप्रतिनिधियों और शासकीय कर्मियों के संकल्प लेने पर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बुदनी को गौरान्वित करने वाले सभी क्षेत्रों के बच्चो, विद्यार्थियों, महिलाओं सहित अनेक व्यक्तियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से गौरव दिवस पर 3 दिवसीय कार्यक्रम होंगे, लेकिन इस वर्ष मई में ये कार्यक्रम किए जाएंगे। बुदनी को वाटर प्लस शहर बनाने के लिए एक माह में सभी घरों के निस्तारी पानी को सीवरेज प्लांट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने अपील की कि आज से ही नागरिक खुले में शौच, सड़क पर कचरा फेकने, पॉलीथिन के प्रयोग आदि को छोड़ने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि बुदनी शिक्षा में उत्कृष्ट होगी और कोई भी गरीब प्रतिभाशाली बच्चा उच्च शिक्षा के लिए नहीं भटकेगा। उन्होंने बुदनी में सीएम राइज़ स्कूल खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि रोजगार के बिना विकास अधूरा है और शासकीय सेवाओ की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान के अलावा आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं और समूहों को रोजगार दिवस पर बैंक से लिंक कर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजी रोटी सरकार की पहली प्राथमिकता है। अन्य स्वरोजगार के साथ बुदनी के खिलौना व्यवसाय को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बुदनी को कुपोषण मुक्त बनाया जाएगा तथा जनसहयोग से हर आंगनबाड़ी को उत्कृष्ट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के आह्वान पर अनेक व्यक्तियों ने आंगनबाड़ी गोद भी ली। उन्होंने व्यापारी संघ का आह्वान किया कि वे बुदनी को एक रंग में रंगने के लिए अपने प्रतिष्ठान और अन्य व्यापारिक परिसरों के लिए किसी एक रंग का चयन करे। मुख्यमंत्री ने बुदनी के विकास को गति देने तथा निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के लिए नागरिकों से दीनदयाल समितियों के गठन का आग्रह किया।
कार्यक्रम में गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जनजाति विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, जनपद अध्यक्ष विमला रामनारायण साहू, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा विजय सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |