Advertisement
पंकज खरे की सूझबूझ से बचे युवक
कोलार की कलियासोत नदी मे पिकनिक मानाने गए तीन युवक पानी के बहाव में फंस गए। इन तीनों को रेस्क्यू कर के नगर निगम के कर्मचारियों ने बचाया। इन तीनो युवकों को बचाने में कोलर के फायर ऑफिसर पंकज खरे ने अहम भूमिका अदा की।
कोलार इलाके में में नगर निगम फायर विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी से तीनो युवकों को बचाया गया। नगर निगम फायर टीम के इस सफल प्रयास पर स्थानीय रहवासियों ने उन्हें बधाई दी ।
कलियासोत नदी में के किनारे तीन युवक पिकनिक मनाने गए थे अचानक एक युवक पानी में उतरा तो वापस न आ सका उसकी मदद के लिए दूसरा और तीसरा युवक भी कलियासोत नदी में उतर गए। इतने में पानी का बहाव तेज हो गया और तीनों युवक पानी में फंस गए इसकी जानकारी जैसे ही कोलार के फायर ऑफिसर पंकज खरे को लगी वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और तीनों युवकों को बचाया गया ।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को बचाया गया। कोलार फायर इंचार्ज पंकज खरे के नेतृत्व में चला रेस्क्यू ऑपरेशन। दामखेड़ा के रहने वाले है थे तीनों युवक।बाद में पार्षद भूपेंद्र माली भी फोटो खिंचवाने के लिए घटना स्थल पर पहुँच गए ,लेकिन तब तक रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |