Advertisement
भोपाल। व्यापमं का नाम कर्मचारी चयन आयोग होगा, इस पर शिवराज कैबिनेट की मुहर लगते ही राजनीति शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज सरकार कुछ भी कर ले लेकिन व्यापमं के दाग कभी धुलने वाले नहीं हैं, व्यापमं का पाप कभी छुपने वाला नहीं, व्यापमं का फर्जीवाड़ा लोग कभी भूलने वाले नहीं हैं।
कमलनाथ ने कहा कि पहले व्यापमं का नाम बदलकर मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल किया गया और अब एक बार फिर नाम बदल कर मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड कर दिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड को तकनीकी शिक्षा विभाग से लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों का जीवन बर्बाद, सैकड़ों बेगुनाहों की मौत प्रदेश की जनता अभी भी भूली नहीं है, साथ ही यह भी नहीं भूली है कि किस प्रकार से व्यापमं की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर लाखों योग्य युवाओं का हक मारकर इस महाघोटाले को अंजाम दिया गया था और इसके दोषी अभी भी बाहर घूम रहे हैं।
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि नाम बदलकर, एक बार फिर नया फर्जीवाड़ा करने की तैयारी है। लेकिन शिवराज सरकार कुछ भी कर ले, व्यापमं के दाग और पाप कभी धुलने वाले नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |