Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने इन अवसर पर प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि मुझे संत रविदास का भजन "प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" बचपन से ही बहुत प्रिय रहा है। उन्होंने कहा कि संत रविदास अद्भुत भक्त, समाज सुधारक, भारतीय संस्कृति और परंपराओं के ध्वजवाहक थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी के शब्द "ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ मिले सभी को अन्न - छोट बढ़ सब संग रहें, रविदास रहे प्रसन्न" हमारी प्रेरणा है। इन्हीं सिद्धांतों पर राज्य के संचालन का प्रयास जारी रहेगा।
उन्होने ट्वीट के माध्यम से कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने प्रेम, सौहार्द और समानता की पावन ज्योत को प्रज्ज्वलित कर अपने प्रखर विचारों के माध्यम से समाज का उद्धार किया। उनके विचारों के दिव्य आलोक से ही समाज व राष्ट्र का कल्याण होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |