सेना में भर्ती प्रक्रिया अब ऑनलाइन
भारतीय सेना में अब ओपन रैली के जरिये भर्ती प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। सेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदक अपने व्यक्तिगत कम्प्यूटर, साइबर कैफे, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा स्थापित सुविधा केन्द्रों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज और चिकित्सा संबंधी जाँच के लिये बुलाया जायेगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2015 से लागू कर दी गई है।भारतीय सेना में अक्टूबर-नवम्बर 2015 में बैतूल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, मुरैना, टीकमगढ़, अशोकनगर, सागर और दमोह में ऑनलाइन रजिस्टर्ड पात्र उम्मीदवारों की भर्ती रैली होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रैली शुरू होने के 45 दिन पहले शुरू होगी और 15 दिन पहले खत्म हो जायेगी।रक्षा मंत्रालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण को मंजूरी दे दी गई है। इसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती रैली स्थान पर निर्धारित दिन बुलाकर उनकी शारीरिक क्षमता, दस्तावेज और चिकित्सा जाँच की जायेगी। इसके बाद मेडिकल पास उम्मीदवारों को कामन इन्ट्रेंस एक्जाम के लिये बुलाया जायेगा।