Video

Advertisement


मुख्यमंत्री चौहान ग्राम जैत में पहुंचे ग्रामीणों के घर
bhopal,Chief Minister Chouhan ,reached the house , villagers in Jait village

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत का भ्रमण कर ग्रामीणों को गाँव के जन्मदिन और ग्रामसभा में सम्मलित होने का न्यौता दिया। ग्राम जैत की गलियों को लीप-पोतकर और फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से उनके सुख-दुख की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण सड़कों और नाले का पानी रोकने के लिए निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने गाँव के भ्रमण में पुराना घर, बड़े पटेल तिराहा, समला मोहल्ला में विक्रम कक्का, मुन्ना केवट, गोरलाल, संतोष केवट, माखन केवट, तेज सिंह, नीरज जाट और प्रकाश जाट के घर पहुँचकर ग्रामीणों से बात की और उन्हें ग्रामसभा में सम्मिलित होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री उमेश बड्डे के खलिहान, आशाराम साहू के घर, आनंद मालवी की दुकान, सरपंच के घर और आँगनवाड़ी केन्द्र भी पहुँचे।

 

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल, तिलक, फूलमालाओं और तौलिया आदि भेंटकर से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बेटियों से दुलार किया और उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवदम्पतियों को भी आशीर्वाद दिया।

Kolar News 8 February 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.