Advertisement
मनमानी कीमतों के कारण दूर हुए ग्राहक
एक तरफ राज्य और केन्द्र सरकार आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं वहीं हाउसिंग बोर्ड कंपनी कार्यप्रणाली के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है। हालात यह हो गए हैं की तमाम प्रयासों के बाद भी उसकी संपत्ति खरीदने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। वजह है बोर्ड के कर्ताधर्ताओं द्वारा संपत्ति की मनमानी कीमतों का निर्धारण और उसके पूरा होने मेें की जाने वाली देरी।कोलार के गौरव नगर बैरागढ़ चिचली में भी हाऊसिंग बोर्ड को खरीददार नहीं मिल रहे हैं।
कुछ प्रोजेक्ट तो तय की गई अंतिम तिथि के तीन साल बाद भी पूरे नहीं हो सके हैं। यही वजह है कि हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बुकिंग नहीं होने के कारण बोर्ड को अपने प्रोजक्ेट कई बार री-लॉन्च करने पड़ रहे हैं। बोर्ड ने जुलाई में प्रदेश में आवासीय भवनों, दुकानों, ऑफिसों आदि के कई प्रोजेक्ट री-लॉन्च किए हैं। इसके बाद भी उसे खरीददार नहीं मिल रहे हैं। खास बात यह है कि हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट के लिए सरकार मुफ्त के भाव जमीन देती है फिर भी उसके फ्लैट और डुप्लेक्स बिल्डर से मंहगे होते हैं। यह वजह लोगों को अब तक समझा नहीं आ पा रही है।
हाउसिंग बोर्ड की ओर से पिछले साल लॉन्च प्रोजेक्ट सफायर पार्क सिटी कटारा हिल्स में अब तक सिर्फ 55 बुकिंग हुई हैं। इस प्रोजेट में 168 डुप्लेक्स और 550 फ्लैट बनाया जाना प्रस्तावित है। हाल में फिर से बुकिंग खोली गई हैं। इसमें एचआईजी डुप्लेक्स, कीमत 4३.07 से 61.85 लाख रुपए रखी गई है। प्रोजेक्ट कब पूरा होगा, यह तय नहीं है।
हाउसिंग बोर्ड ने अगस्त, 201३ में बाग मुगालिया में द्वारका परिसर प्रोजेक्ट लांच किया था। तीन साल हो गए अब तक प्रोजेक्ट के लिए पूरी बुकिंग नहीं हो पाई है। मार्च, 2017 में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी वजह ज्यादा कीमतें बताई जा रही हैं। यहां डुप्लेक्स व फ्लैट की कीमत 46 से 56 लाख तक है।
भोपाल में री-लॉन्च नए प्रोजेक्ट
सफायर पार्क सिटी कटारा हिल्स
एचआईजी डुप्लेक्स वन फेज 5 अयोध्या नगर
आवासीय भवन कटारा हिल्स
आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्ति उत्सव
परिसर बाग मुगालिया
गौरव नगर बैरागढ़ चिचली कोलार रोड
बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास महादेव परिसर में हाउसिंग बोर्ड ने फ्लैट की कीमत 18 लाख रुपए तक बढ़ा दी है। इससे 54 लाख के फ्लैट की कीमत 72 लाख हो गई है। हाउसिंग बोर्ड ने बुकिंग के समय फ्लैट की कीमत 54 लाख रुपए रखी थी। अब तीन साल की देरी से पजेशन देने की तैयारी है। इसके लिए आवंटियों को जारी किए गए पत्र में फ्लैट की कीमत 71 लाख 90 हजार बताई गई है। बढ़ी कीमत का पत्र मिलने के बाद खरीददार फ्लैट का पजेशन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इससे पहले बोर्ड द्वारा रिवेयरा टाउनशिप में डुप्लेक्स की कीमतें बढ़ाने पर खरीददार कोर्ट चले गए थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |