Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एप्को टीम ने शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, कटारा हिल्स, शासकीय हाई स्कूल बाग सेवनिया और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन एरिया 581 और 35 शिक्षक को स्वच्छता की शपथ दिलवायी। एप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश मिश्र और पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती ने परिसर में साफ-सफाई करवाने के साथ अपशिष्ट प्रबंधन और उससे होने वाले पर्यावरणीय और स्वास्थ्य लाभ के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
स्वच्छता को बनायेंगे संस्कार
स्टेशन एरिया स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रोज सुबह 5 मिनट स्कूल की सफाई करने का संकल्प लिया। स्टेशन के करीब होने के कारण इस परिसर में बाहरी लोगों द्वारा फेंका गया कचरा भी प्रवेश कर जाता है। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों द्वारा रोज सफाई को 5 मिनट दिया गया समय आदत और संस्कार बन जायेगा, जो उन्हें ताउम्र काम आयेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |