एक्सीलेंसी के विद्यार्थी परेशान
कोलार इलाके के प्रतिष्ठित एक्सीलेंस कॉलेज (उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान) की साख दिनोंदिन कम होती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण कॉलेज में देखने को मिल रहा है। एक्सीलेंस कॉलेज के एक्सीलेंट छात्र-छात्रों की क्लास शुरू नहीं हो पा रही हैं। छात्र टीचरों को ढूंढ रहे हैं, कोई तो हमें पढ़ाए। सिर्फ एक दो लेक्चर के बाद उन्हें घर लौटना पड़ रहा है, लेकिन संस्थान भी मजबूर है। अब छात्रों का गुबार फूटता नजर आ रहा है। शुक्रवार को छात्रों की भीड़ ने डायरेक्टर के आॅफिस का घेराव किया और डॉ. एमलए नाथ से मिलकर जवाब मांगा कि बताइए सर हम ऐसा क्या करें जिससे हमारी पढ़ाई शुरू हो सके? गौरतलब है कि छात्रों की समस्या को पीपुल्स समाचार ने पिछले अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद छात्र डॉयरेक्टर से मिले और उनसे मार्गदर्शन मांगा। हालांकि डॉयरेक्टर की समझाइश के बाद छात्रों का गुस्सा काफी हद तक शांत हुआ, लेकिन उन्होंने डायरेक्टर को एक सप्ताह का समय दिया है। इस बीच संस्थान को टीचर्स नहीं मिलते हैं तो छात्र प्रमुख सचिव और उच्चशिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचेंगे। खास बात यह है कि यह यहां के विद्यार्थी किसी छात्र संगठन का सहारा भी नहीं ले रहे हैं। फिर भी एक बड़ी संख्या में छात्र एक एकजुट हैं।छात्रों का कहना है कि पढ़ाई ठप जैसी ही है। जहां पहले चार से पांच लेक्चर लगते होते थे अब मुश्किल से एक या दो लेक्चर हो रहे हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर छात्र ऐसे हैं जो 12वीं में 90 या इससे अधिक फीसदी अंक लाए हैं, तब जाकर यहां एडमिशन मिला है। खास बात यह है कि यहां से सिर्फ बीए, बीएससी करने के लिए छात्र मोटी फीस अदा करते हैं।