Advertisement
शनिवार देर रात से राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। रविवार को भी भोपाल में झमाझम बारिश का सिलसिला सुबह से चालू हुआ, जो दोपहर तक जारी रहा। लगातार बारिश के कारण आज फिर भदभदा के 4 और कलियासोत डेम के 5 गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन सेंट्रल मप्र के गुना, सागर से होकर अरब सागर तक जा रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में कुछ जिलों को छोड़कर जोरदार बारिश हो रही है।
संभावना है कि यह सिलसिला आने वाले दो दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि एक हवा का चक्रवात झारखंड के ऊपर बना हुआ है। संभावना है कि यह चक्रवात सोमवार को नीचे आएगा, जिससे और बारिश मप्र में गिरेगी। ट्रफ लाइन के सेंट्रल मप्र से गुजरने के कारण चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड सहित अलीराजपुर व झाबुआ में औसत कम बारिश होगी। बाकी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। विभाग का कहना है कि आज दिनभर भोपाल में बारिश होने की उम्मीद है।
नर्मदा उफान पर
बरगी और तवा बांध के गेट खुलने से इंदिरासागर के जलाशय में 4200 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है। इंदिरासागर बांध का जलस्तर 260 मीटर बनाए रखने के लिए 16 गेट खोले गए हैं। ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खुलने और पूरी क्षमता से टरबाइन चलने के कारण नर्मदा के निचले क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। ओंकारेश्वर में नर्मदा का जलस्तर 166 मीटर तक पहुंचने से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |