Advertisement
राजधानी में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कलियासोत बांध के लबालब भरने से इसके किनारे की बस्तियों में पानी भरने की आशंकाओं की खबरों के आधार पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने संज्ञान लिया है। एनजीटी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तुरंत बांध किनारे की आवासीय बस्तियों के भौतिक सत्यापन के आदेश दिए हैं और इस मुद्दे पर अगली पेशी 14 सितंबर को बुलाई है।
शहर में बारिश के कारण कलियासोत बांध के गेट खोले जाने से इसके किनारे स्थित आवासीय बस्ती में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई थी और कई परिवारों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया था। बारिश के कारण बांध के ज्यादा गेट खुलने पर बस्तियों में पानी भरने की आशंका जताई जाने लगी थी और आज एनजीटी में इसको लेकर गंभीर चिंता जाहिर की गई।
एनजीटी ने जहां जल संसाधन विभाग को तुरंत भौतिक सत्यापन करने के आदेश दिए हैं, वहीं जिला प्रशासन को बांध के जल भराव वाले 33 मीटर के क्षेत्र पर सख्ती से पालन कराने को कहा है। एनजीटी ने इस क्षेत्र को नो कंस्ट्रक्शन जोन घोषित कर निर्माणकार्यों को रोकने या नहीं होने देने के आदेश भी किए हैं।
एनजीटी ने कलियासोत बांध किनारे की इस स्थिति पर सभी संबंधित पक्षों से रिपोर्ट मांगी है। जल संसाधन विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित सरकारी विभागों को 14 सितंबर को रिपोर्ट के साथ बुलाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |